फतेहपुर। स्मार्ट हलचल| बजरंग दल हिंद के प्रदेश अध्यक्ष रवि पांडेय ने राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ बजरंग दल हिंद के दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ हिंदू समाज के उत्थान एवं प्रदेश स्तर पर हिंदुओं को एकजुट करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष रवि पांडेय ने बताया कि लगभग आधे घंटे तक चली इस बैठक में प्रदेश में हिंदू समाज को संगठित करने, लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगाने तथा गोवंश संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। चर्चा के दौरान राष्ट्रीय प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने हिंदू समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रदेश भर के मंदिरों में नियमित रूप से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाए, जिससे समाज में एकता, जागरूकता और धार्मिक चेतना को मजबूती मिल सके।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को निरंतर आगे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने बजरंग दल हिंद के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को जनहित में कार्य करते रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर बजरंग दल हिंद के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा हिंदू समाज के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।













