Homeअजमेरआईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र राठौड़ का ब्यावर जिला पत्रकार संगठन रजिस्टर्ड...

आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र राठौड़ का ब्यावर जिला पत्रकार संगठन रजिस्टर्ड ने किया स्वागत

ब्यावर,
नितिन डांगी ✍️

अपने हितों के लिए एकजुट होकर कार्य करे पत्रकार-उपेन्द्रसिंह

स्मार्ट हलचल/ब्यावर,आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र राठौड़ ने ब्यावर के रजिस्टर्ड पत्रकार संगठन के पत्रकारों से मुलाकात कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग व हाल ही में बजट के दौरान की गई घोषणाओं को लेकर चर्चा की।
प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि पत्रकारों को अपने हितों के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। जब तक अपने हितों के लिए एकजुटता नहीं होगी तब तक उसके सार्थक परिणाम सामने नहीं आएंगे। प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह बुधवार आईएफडब्ल्यूजे ब्यावर ईकाई की बैठक में मुखय अतिथी के रूप में शिरकत कर रहे थे। जे स्काई टावर में आयोजित बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में बजट में अधीस्वीकरण को लेकर सरलीकरण किया है, उसको शीघ्र ही लागू करवाने के लिए सरकार से वार्ता की जाएगी। उन्होंने उपस्थित साथियों से अधीस्वीकरण के लिए आवेदन करने की अपील की। इस दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर प्रदेशस्तर पर आंदोलन करने पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष सिंह ने नवगठित ब्यावर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष किशन लाल नटराज को बधाई देते हुए उनका माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक के दौरान उपस्थित सभी साथियों ने प्रदेशाध्यक्ष सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक के दौरान ब्यावर ईकाई अध्यक्ष कुलभूषण उपाध्याय, यतीन पीपावत, मुकेश शर्मा, संजयसिंह गहलोत, हेमन्त साहू, राधेश्याम दर्जी,सौरभ माथुर, कमलकिशोर प्रजापति, भगवानसिंह, कमल जलवानिया, दिलीप चौहान, नितिन डांगी, महावीर प्रसाद नटराज, विष्णु जलवानिया तथा प्रवीण वैष्णव सहित अन्य पत्रकारबंधु शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
RELATED ARTICLES