(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय कलवार. कलाल. कलार जायसवाल महासभा के राजस्थान प्रभारी लोकेश जायसवाल ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए समाजसेवी सम्पत राम सुवालका को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।संस्था के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए तथा राष्ट्रीय संरक्षक पूरन चंद झरीवाल की अनुशंसा एवं प्रदेशाध्यक्ष नरेश धानावत की सहमति से सम्पत राम सुवालका, निवासी वार्ड नं. 14, देवली, जिला टोंक (राजस्थान) को संस्था में प्रदेश उपाध्यक्ष पद के अतिरिक्त बून्दी, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिलों का प्रभारी मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर लोकेश जायसवाल ने सुवालका को बधाई देते हुए कहा कि
> “आपकी समाजसेवा में सक्रिय भागीदारी को देखते हुए आपको यह दायित्व सौंपा गया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप संगठन के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।”
इस नियुक्ति से समाज में खुशी की लहर है। सभी ने सुवालका को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं और आशा जताई है कि वे संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।