Homeराजस्थानकोटा-बूंदी5वीं राज्य स्तरीय स्टेट योगासन चैंपियनशिप समापन,जोधपुर बनी विजेता

5वीं राज्य स्तरीय स्टेट योगासन चैंपियनशिप समापन,जोधपुर बनी विजेता


—त्रिदिवसीय योगासन प्रतियोगिता में 22 जिलों के 465 प्रतिभागी होंगे शामिल

कोटा। स्मार्ट हलचल/रानपुर स्थित जय मिनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में योगासन भारत के अंतर्गत RYSA सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित पांचवी राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप का समापन भव्यतापूर्ण समारोह के साथ संपन्न हुआ। चैम्पियन विनर का खिताब जोधपुर के नाम रहा।
योगासन कोटा के प्रेसिडेंट नितिन सैनी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एन के शर्मा, पतंजलि परिवार से दीपक गर्ग, राज्य प्रभारी अरविंद पांडे,सुमंगलम ग्रुप के ईश्वर लाल सैनी रहे। आरवाईएसए सोसाइटी के राज्य सचिव संदीप कासनिया, चैंपियनशिप डायरेक्टर प्रदीप शर्मा तथा टेक्निकल डायरेक्टर उर्मिला व्यास ने अतिथियों का तिलक करने के साथ साफा , अंगवस्त्र और शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया।


इन आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिताएं
इस अवसर आरवाईएसए सोसाइटी सोसाइटी के सचिन संदीप कासनिया ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि इस तीन दिवसीय योगासन प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों से 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के सीनियर तथा सीनियर ए,बी और C विभिन्न आयु वर्ग के कुल पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया।
संरक्षक ईश्वर लाल सैनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार आयु वर्ग 18 से 28 वर्ष, 28 से 33 वर्ष, 33 से 45 वर्ष और 45 से 55 वर्ष के मध्य आयोजित हुए। सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, चित्तौड़, नीमकाथाना, जयपुर, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, हनुमानगढ़, सीकर सहित 22 जिलों के प्रतिभागी शामिल थे। उन्होंने बताया कि आरवाईएसए सोसायटी योगासन भारत से संबद्ध है और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। खेलो इंडिया के प्रतिभागियों के लिए चयन इसके लिए राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों में से किया जाता है।

योगासन में दिखाई प्रतिभा
राष्ट्रीय योगासन जज तथा कार्यक्रम संयोजिका उर्मिला व्यास ने बताया कि ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक और रिदमिक की सिंगल और पेयर इवेंट्स में अपनी योग आसन प्रतिभा,एकाग्रता और नृत्य के स्टेप्स के साथ संगीतमय कलात्मकता की विभिन्न असंभव सी लगने वाली योगासन मुद्राओं जिस प्रकार प्रदर्शन किया उसने सभी दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया और उन्हें आश्चर्य के साथ दांतो तले उंगली दबाने को विवश कर दिया।


जोधपुर बनी विजेता
कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर लाल सैनी ने बताया कि पतंजलि योग परिवार कोटा के सहयोग से यह टूर्नामेंट सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में चेम्पियन जोधपुर की टीम बनी। ट्रेडिशनल सीनियर बालक वर्ग में हर्ष जोधपुर,सीनियर लड़कियो में प्रथम कौशल्या जोधपुर,सीनियर ए वर्ग में पुरुष वर्ग में प्रथम अश्वनी,महिला समूह प्रथम डॉ. कृष्णा जोधपुर,सीनियर वर्ग बी में पुरुष श्रेणी में प्रथम राकेश सैनी कोटा, सीनियर बी महिला ग्रुप में किरण सिसोदिया, सीनियर सी ग्रुप पुरुष वर्ग में अशोक कुमार जयपुर,राजेश परिहार जोधपुर, सीनियर सी महिला,संगीता चौधरी,कलात्मक एकल सीनियर बालक वर्ग में अर्जुन परमार अजमेर,कलात्मक एकल सीनियर लड़कियो में योगिता अजमेर,कलात्मक जोड़ी सीनियर लड़के,अरुजन परिहार, प्रेम राजपुरोहित जोधपुर,लयबद्ध जोड़ी सीनियर लड़के
अर्जुन परिहार, प्रेम राजपुरोहित जोधपुर से,लयबद्ध जोड़ी सीनियर लड़कियों में वंदना, शिवानी जोधपुर विजेता रही।

जन जन तक पहुंचे योग
मुख्य अतिथि संदीप शर्मा ने कहा की योग को जन जन तक पहुंचा कर लोकप्रिय बनाने का जो कार्य स्वामी रामदेव बाबा ने पुरुषार्थ काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि योग हमारी ऋषि परंपरा है। योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योगा की प्रतियोगिता का ऐसे आयोजन से योगा विकास को बल मिलेगा।उन्होने सीनियर महिला ए ग्रुप में डॉक्टर कृष्ण शर्मा को गोल्ड विमला को सिल्वर और अनीता कुमारी को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया।

विजेताओ को सौपे मेंडल
इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि दीपक गर्ग और ईश्वरलाल सैनी ने सीनियर बी वर्ग में कोटा के राकेश सैनी को गोल्ड मुकेश यादव को रजत एवं जोगेंद्र माली को कांस्य पदक प्रदान किया। जबकि महिला सीनियर वर्ग में किरण सिसोदिया, प्रज्ञा पांडे और जसवंत कंवर ने क्रमशः गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते सीनियर सी पुरुष वर्ग के अशोक शर्मा प्रथम कपिल शर्मा द्वितीय तथा ओम प्रकाश शर्मा सुखाड़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि इसी ग्रुप की महिला वर्ग में संगीता चौधरी ने प्रथम शर्मा द्वितीय तथा अंजनी जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन सभी विजेताओं को योगासन कोटा के प्रेसिडेंट नितिन सैनी भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी अरविंद पांडे और चैंपियनशिप डायरेक्टर प्रदीप शर्मा ने पदक प्रदान किये। योगासन कोटा के अध्यक्ष नितिन सैनी ने बताया विजेता एथलीट्स को योगासन भारत की आगामी नेशनल योगासन प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा और नेशनल विजेताओं में से कई एथलीट्स खेलो इंडिया की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जय मिनेश विश्वविद्यालय द्वारा समस्त प्रतिभागियों, कोच, टीम मैनेजर तथा टेक्निकल ऑफिशियल्स के आवास व्यवस्था में हॉस्टल के सुविधाजनक रूम निशुल्क उपलब्ध कराए गए है।
योगासन कोटा के अध्यक्ष नितिन सैनी ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा साथ ही जय मिनेश यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी , कर्मचारियों , आर्थिक सहयोग करने वाले दान दाताओं का अभिनंदन करते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। अवसर पर जिला महिला संरक्षक संतोष सैनी, जिला किसान प्रभारी गिरिराज मेहरा आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES