भीलवाड़ा नगर निगम
में चोखडा, कचोलिया, राठौड़,व्यास, जैन विधि सलाहकार बने।
(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा / स्मार्ट हलचल|जयपुर /राज्य में नगरीय निकायों के लिए विधि सलाहकार और पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति के संबंध में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार ।
पूर्व नियुक्तियों का निरस्तीकरण:-
पूर्व में नियुक्त विधि सलाहकार और पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
नई नियुक्तियां:-
निदेशालय स्थानीय निकाय, राजस्थान, जयपुर के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव इन्द्रजीत सिंह ने जारी आदेश में राज्य की नगरीय निकायों में विधि सलाहकार और 489 पैनल अधिवक्ता के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है।
भीलवाड़ा नगर निगम
में इनको बनाया विधि सलाहकार:-
श्रीमती वंदना चोखडा,
राजेंद्र कुमार कचौलिया,
उम्मेद सिंह राठौड,
राघवेन्द्र नाथ व्यास,राकेश जैन को भीलवाड़ा नगर निगम में नियुक्त किया है।
इसी तरह जिले की शाहपुरा
नगर परिषद, गंगापुर, गुलाबपुरा, आसींद, जहाजपुर,बिजोलिया, हमीरगढ़ नगर पालिकाओं में भी विधि सलाहकार और पैनल अधिवक्ताओं को नियुक्त किया है।
बतादे की यह आदेश जयपुर राज्य के नगरीय निकायों में विधि सलाहकार और पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए एक नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने का संकेत देता है।