Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशिक्षक संघ अंबेडकर बूंदी के अधिवेशन में शिक्षको की समस्याओ पर चिंतन...

शिक्षक संघ अंबेडकर बूंदी के अधिवेशन में शिक्षको की समस्याओ पर चिंतन मंथन हुआ

मामराज मीणा

-शिक्षक संघ अंबेडकर बूंदी के अधिवेशन में शिक्षको की समस्याओ पर चिंतन मंथन हुआ,
-अतिथियों ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है।
-समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर समाधान करवाने हेतु आश्वासन दिया,
-शिक्षकों ने कहा कि हमें पढाने दो, गैर शैक्षणिक कार्य में मत उलजाएं

स्मार्ट हलचल|बूंदी जिले में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर बूंदी का जिला अधिवेशन देवपुरा मैरिज गार्डन में शुक्रवार को दो सत्रों में संपन्न हुआ। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री व विधायक हरिमोहन शर्मा रहे। अध्यक्षता पूर्व सांसद रामनारायण मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि अर्बन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा रहे।द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक डोगरा रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कन्हैया लाल की मीणा रहे। अतिथियों ने शिक्षकों की मांग को सरकार तक पहुंचाकर समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी प्रीति बाला शर्मा, बूंदी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी युवराज सिंह,सहायक निदेशक धनराज मीणा ,युवा नेता गीताराम मीणा, पूर्व मीणा समाज जिलाध्यक्ष मनोज मीणा,समाज सेवी बालक दास, डॉ मुकेश मीणा आदि आदि ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष धनराज मीणा ने साल भर का प्रतिवेदन शिक्षकों के समक्ष रखा और मांग पत्र में बताया कि ओपीएस को जारी रखने, जमीदोज कक्षा के पुनर्निर्माण हेतु बजट जारी करवाना, समस्त शिक्षक संवर्ग की डीपीसी शीघ्र करवाना , आरजीएचएस का सही क्रियान्वयन ,पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक ,संविदा शिक्षक ,शिक्षा कर्मी, पैराटीचर्स का नियमित करवाने, प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर ,बीएड इंटर्नशिप अवधि का वेतन नहीं रोकने, सीसीएल सरलीकरण, कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाने, सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त, पॉलिसी बनाकर तृतीय श्रेणी स्थानांतरण, प्रबोधकों को पुरानी सेवा का लाभ व सम्मानजनक पदोन्नति, बिएलओ कार्य से शिक्षकों को मुक्ति आदि मांग रखी। द्वितीय सत्र में शिक्षकों के द्वारा किया चिंतन मंथन में शिक्षकों ने कहा कि हमें पढाने दो, गैर शैक्षणिक कार्य में मत उलजाए। इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश जिंदल, संरक्षक शंभूदयाल मेहरा, जिलाध्यक्ष धनराज मीणा, अधिवेशन संयोजक रामचरण मीणा, सहसंयोजक अमर सिंह , बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष मानमल मीणा, मंत्री जवाहरलाल मेघवाल शिक्षाविद एम. एल. बड़ोदिया, प्रोफेसर पी. एल. नारेड़ा, पूर्व प्राचार्य मूल चंद मेहरा, भंवर लाल बैरवा, मुरलीधर वर्मा, घनश्याम मीणा, गिरिराज बैरवा,भरत राम वर्मा, बाबूलाल सैनी, डॉ. मुकेश मीणा, ब्रम्हा नन्द जांगिड़, रामशंकर बड़ोदिया, सुखदेव बैरवा,शिवजी राम मीणा,चंद्र मोहन पलिया,राकेश बैरवा प्रधानाचार्य गिरिराज मीणा, प्रधानाचार्य रामलाल मीणा, शक्तिमान मेघवाल, गोपाल भाखड़ा ,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मेहरा, बूंदी ब्लॉक मंत्री महेंद्र बेरवा आदि शिक्षक मौजूद रहे।लोकेश कुमार आजाद ने ब्लॉक अध्यक्षों अपनी स्व रचित पुस्तक के भेंट की। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले पदाधिकारी एवं अध्यक्ष एवं सदस्यों को माला साफा एवं बाबा साहब का तस्वीर देकर सम्मानित किया। संचालन असगर हुसैन ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES