Homeभीलवाड़ासभापति से की युवाओ ने सर्किल पर भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित...

सभापति से की युवाओ ने सर्किल पर भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग,statue of bhagat singh

statue of bhagat singh

शहीद भगत सिंह की जयन्ति पर युवाओ ने भगत सिंह को बताया अपना प्रेरणा स्त्रोत

केकडी।स्मार्ट हलचल/शहर में गुरूवार को युवाओ ने शहीद ए आजम भगत सिंह की जयन्ति मनाई। इस मौके पर युवाओ ने भगत सिंह के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी तथा कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह ने देश को आजाद करवाने का जो लक्ष्य बनाया था उसे प्राणो की आहुति देकर भी प्राप्त किया, सभी युवा देश को उंचाईयो पर ले जाकर देश का गौरव बढाये। शहीद भगत सिंह युवाओ के लिए प्रेरणा है जिन्होंने कम उम्र ही देश के लिए इतनी बडी कुर्बानी दी है जिसे कभी भूलाया नही जा सकता। कार्यक्रम के बाद युवा एकत्रित होकर नगर परिषद पहुंचे जहां सभापति कमलेश साहू से मुलाकात कर ब्यावर रोड पर रिंग पर बन रहे सर्किल पर शहीद भगत सिंह प्रतिमा लगाने की मांग की तथा बताया कि शहीद भगत सिंह पूरे देश के युवाओ के प्ररेणा स्त्रोत है उनकी प्रतिमा शहर में लगेगी तो युवाओ को देश के लिए सेवा करने की नई उर्जा मिलेगी इसलिए ब्यावर रोड पर रिंग रोड पर निर्माणाधीन सर्किल पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगायी जानी चाहिए। इस मौके पर दिनेश नागा, राजेन्द्र पटेल, खम्भाराम चौधरी, दशरथ जाट, जीतराम करीवाल, मनोज चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, रामराज गांगवाल, बृजेश पटेल, प्रधान डसाणिया, दिनेश चौधरी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -