बानसूर।स्मार्ट हलचल|नारायणपुर में डूंगरिया धाम पर देवनारायण महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि भजनलाल सरकार में देवी देवताओं के लिए हर जगह पैनोरमा बनाया जा रहा है। इसी प्रकार से सनातन धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए भजन लाल सरकार कृत संकल्प है। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में मत्था टेककर मन्नतें मांगी औंर पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर विधायक देवी सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु मौजूद रहें।


