10 लाख की लागत से लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की
सूरौठ। स्मार्ट हलचल|यहां हिंडौन बयाना मार्ग पर स्थित अंबेडकर भवन में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का शनिवार को समारोह पूर्वक अनावरण किया गया। सूरौठ जाटव समाज की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली धौलपुर सांसद भजन लाल जाटव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, करौली की पूर्व प्रधान इंदू जाटव, हिंडौन नगर परिषद अध्यक्ष बृजेश जाटव एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सांसद जाटव एवं अन्य अतिथियों ने फीता काट कर विधिवत रूप से अष्ट धातु से निर्मित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर सांसद जाटव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलितों, महिलाओं एवं कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान सांसद ने 10 लाख रुपए की लागत से सांसद कोटे से लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की। विधायक अनीता जाटव एवं अन्य अतिथियों ने बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों पर चलने एवं शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। मंच संचालन पुरूषोत्तम जाटव एवं सत्येंद्र जाटव ने किया। सभी अतिथियों का जाटव समाज के पंच पटेल राम सिंह जाटव, सुगन जाटव, राम सिंह जय गुरुदेव, धर्म सिंह सरस, धर्म सिंह तेली, मोहर सिंह बंसीवाल, रामदयाल, प्रेम पटेल, मोहर सिंह सरस, महेश जाटव, जीवन जाटव, पदम पटेल, उदय पटेल, राहुल जाटव, करण पटेल ने भव्य अभिनंदन किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। सांसद जाटव एवं अन्य अतिथियों की कस्बे में भव्य अगुवानी की गई तथा बैंड बाजे के साथ अतिथियों को अंबेडकर आश्रम तक लाया गया।