Homeभीलवाड़ाडॉ. किरोड़ी लाल मीणा के कर-कमलों से 23 नवंबर को होगा अमर...

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के कर-कमलों से 23 नवंबर को होगा अमर शहीद जगन्नाथ मीणा की प्रतिमा का लोकार्पण

✍️ राकेश मीणा

मांडलगढ़।स्मार्ट हलचल|मांडलगढ़ तहसील के बरूंदनी गाँव के वीर सपूत अमर शहीद जगन्नाथ मीणा, जिन्होंने वर्ष 1962 के भारत–चीन युद्ध में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया, उनकी स्मृति में इस वर्ष दो ऐतिहासिक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और गौरव का वातावरण है।

23 नवंबर: शहीद स्मारक एवं प्रतिमा का भव्य लोकार्पण

बरूंदनी में निर्मित स्मारक एवं प्रतिमा का लोकार्पण 23 नवंबर को किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल करेंगे।

शहीद के सम्मान में विद्यालय एवं स्मारक का नामकरण पहले ही किया जा चुका है। जयपुर से तैयार करवाई गई प्रतिमा विद्यालय परिसर में स्थापित है, जिसके आसपास अंतिम व्यवस्थाएँ जारी हैं।
कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में गहरा उत्साह है और समाजजन स्थल का लगातार निरीक्षण व तैयारियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

जनवरी में स्थापित होगी दूसरी प्रतिमा

बरूंदनी में जनवरी माह में शहीद जगन्नाथ मीणा की दूसरी प्रतिमा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के मुख्य द्वार के समीप स्थापित की जाएगी।

विशिष्ठ अतिथि सैनिक कल्याण राज्य मंत्री प्रेम सिंह बाजोर होंगे

गाँव में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण

दोनों कार्यक्रमों को लेकर बरूंदनी में विशेष उत्साह है। गाँव के युवा, विद्यार्थी, महिलाएँ व बुजुर्ग—सभी मिलकर तैयारियों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए समाजजन भरपूर सहयोग दे रहे हैं।

अमर शहीद जगन्नाथ मीणा: शौर्य और समर्पण की अमर प्रेरणा

1962 के चीन युद्ध में वीरगति प्राप्त जगन्नाथ मीणा का बलिदान क्षेत्र के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।
प्रतिमाओं का निर्माण और स्मारक का लोकार्पण उनके शौर्य को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने का महत्त्वपूर्ण प्रयास है, जो गाँव और क्षेत्र के सम्मान को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES