Homeभीलवाड़ाअमर शहीद जगन्नाथ मीणा की प्रतिमा का अनावरण: 1962 के भारत–चीन युद्ध...

अमर शहीद जगन्नाथ मीणा की प्रतिमा का अनावरण: 1962 के भारत–चीन युद्ध में दिया था सर्वोच्च बलिदान

भीलवाड़ा, 25 नवंबर। स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को मांडलगढ़ के ग्राम बरूंदनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि एसआईआर (स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन) को लेकर कुछ तत्व भ्रामक प्रचार कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और निरंतर विकास कार्य कर रही है।

डॉ. मीणा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की मंशा है—हर वर्ग को न्याय और हर गांव को विकास मिले।

जनसभाओं में विभिन्न मुद्दों पर संवाद

कैबिनेट मंत्री ने मांडलगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी, सिंचाई, पेयजल, युवाओं के अवसरों और स्थानीय मुद्दों पर सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का स्थायी समाधान जल्द किया जाएगा।

बरूंदनी में अमर शहीद जगन्नाथ मीणा की प्रतिमा का अनावरण

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बरूंदनी में अमर शहीद जगन्नाथ मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया।
शहीद जगन्नाथ मीणा ने 1962 के भारत–चीन युद्ध में मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।

इस मौके पर डॉ. मीणा ने कहा—
“शहीदों का त्याग आने वाली पीढ़ियों को साहस, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश देता है। ये प्रतिमाएं हमारी गौरवशाली विरासत हैं, जिन्हें संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है।”

कई प्रमुख जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ—

सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर,

मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल,

जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा,

स्थानीय जनप्रतिनिधि

तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

सोशल मीडिया पर व्यक्त किया जनता का स्नेह

डॉ. मीणा ने कार्यक्रमों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा—
“मांडलगढ़ क्षेत्र के कई स्थानों पर जनता का अपार स्नेह मिला। यही प्रेम हमें और मजबूती से जनता की सेवा करने की प्रेरणा देता है।”

स्थानीय जनता ने जताया आभार

ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री द्वारा लगातार क्षेत्र में पहुंचकर समस्याओं को सुनना और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश देना लोगों के लिए राहतकारी है। लोगों ने उम्मीद जताई कि विकास की यह गति भविष्य में भी जारी रहेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES