अजीम खान चिनायटा
हिण्डौन/स्मार्ट हलचल/ढिंढोरा स्थित एक मूर्ति व तीन मूर्ति के बीच नव स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा असामाजिक तत्वों द्वारा तोडने के मामले में रविवार को दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। जिसमें ढिंढोरा व आसपास के गांव से काफी लोग एकत्रित हो गए। वहीं हिंडौन विधायक अनीता जाटव,सूरौठ तहसीलदार गजानंद मीना, थाना प्रभारी पंजाब सिंह, नई मंडी थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। करीब 3 घंटे तक लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। पुलिस व प्रशासन ने 48 घण्टे में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन दिया। इस दौरान रिंकू जाटव, खेड़ी हैवत, रामदयाल, सुगरलाल, राधा किशन जाटव सहित काफी प्रमुख लोग शामिल रहे।