लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ समारोह
रामगंजमंडी, स्मार्ट हलचल. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की गौरवशाली विरासत को नमन करते हुए मंगलवार को रामगंजमंडी के जया प्रताप बस स्टैंड परिसर में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण समारोह गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला रहे। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री श्री मदन दिलावर, महाराव इज्यराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अकलेश मेड़तवाल, पूर्व जिला प्रमुख मधु कंवर हाड़ा और अन्य गणमान्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अनावरण समारोह में अतिथियों ने महाराणा प्रताप जी के अदम्य साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थी और नागरिक मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप भारत के गौरव और वीरता के प्रतीक हैं, जिनकी त्याग, पराक्रम और स्वतंत्रता की भावना आज भी राष्ट्र को प्रेरणा देती है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर प्रतिमा को नमन किया और जनसमुदाय ने भारत माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।


