(शशिकांत शर्मा)
स्मार्ट हलचल|समीपवर्ती गांव रायपुर में अमर शहीद डालचंद गुर्जर की मूर्ति का अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। शहीद डालचंद गुर्जर की मूर्ति अनावरण किया गया कि समारोह शहीद के परिजन एवं गांव समारोह के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में केदार वारा, महेंद्र सिंह खेड़ा, समारोह को विशेष रूप से दिनेश सूफा जिला अध्यक्ष कांग्रेस, दर्शन सिंह गुर्जर विधायक करौली, जिला अध्यक्ष भरतपुर शिवानी दायमा भाजपा मौजूद रहे। कार्यक्रम बाबू गुर्जर, के नेतृत्व में किया गया। जिसमें पत्नी को शांतना दी गई । जवाहर सिंह बेढम ने कहा जिसमें इस धरती पर जन्म लिया लेकिन जो लोग देश ,समाज, के लिए कुछ कर जाते हैं उनकी चर्चा समाज में होती है और हर घर मां यह सोचती है कि मेरा बेटा मेरी कोख से जन्म ले तो वह परिवार देश क्षेत्र का नाम रोशन करें। और उनकी प्रतिमा का अनावरण हो। जिसमें दरबारी सरपंच, सतीश पांडे भुसावर, जगमोहन खटाना, महेंद्र सिंह खेड़ा, तुलसी पटेल ,दीवान सिंह शेरगढ़ केशव पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष चतर सिंह लखनपुर कैप्टन कमांडो मुकेश चंद्र सैनी पूर्व नगर पालिका का अध्यक्ष वैर पंच सरपंच मेंबर आसपास के सभी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू गुर्जर द्वारा किया गया।


