Homeराजस्थानअलवरशहीद लालाराम यादव की मूर्ति का हुआ अनावरण

शहीद लालाराम यादव की मूर्ति का हुआ अनावरण

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम चांदाली में शुक्रवार को अमर शहीद लालाराम की मूर्ति का अनावरण किया गया। शहीद की मूर्ति का अनावरण सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर व स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने शहीद की वीरांगना प्रियंका, पिता मदनलाल यादव और माता कमला देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान शहीद के परिजनों की आंखों में आसूं आ गए। जिससे सभी लोग भावुक हो गए। शहीद के भाई महेश कुमार ने बताया कि लालाराम यादव चौपनकी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और 6 जून 2017 को चौपानकी थाने में ड्यूटी के दौरान खनन माफियाओं का पीछा करते हुए शहीद हो गए थे। जिनकी मूर्ति का अनावरण शुक्रवार को 7 साल बाद किया गया । इस अवसर पर प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि शहीद लालाराम यादव की शहादत को नहीं भुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद लालाराम यादव की प्रतिमा से युवाओं में देश प्रेम की भावना जाग्रत होगी और उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ी को देश भक्ति की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ कार्य से पहले शहीदों को याद करना चाहिए। तों वहीं विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि शहीद लालाराम यादव की प्रतिमा युवाओं के लिए प्रेरणा दायक रहेगी। शहीद लालाराम यादव की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा। इस मौके पर एएसपी नेमीचंद, डीएसपी सत्यप्रकाश मीणा, थाना प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा, सरपंच विक्रम यादव, जिला पार्षद मनोज यादव, आर सी यादव, एडवोकेट नवीन यादव सहित शहीद के परिजन और ग्रामीण मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES