Homeराजस्थानजयपुरइंद्रकुटी मन्दिर पर स्थित शिव परिवार की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने...

इंद्रकुटी मन्दिर पर स्थित शिव परिवार की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया खण्डित

रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल/सोमवार को क़स्बे के प्राचीन इंद्रकुटी हनुमान मंदिर पर स्थित शिव परिवार की मूर्ति को किन्हीं असामाजिक तत्वों के द्वारा खंडित कर दिया गया जिसकी सूचना पर काफी संख्या में कस्बे के लोग इंद्रकुटी मंदिर पहुंच गए। वहीं मूर्ति खण्डित किए जाने घटना की जानकारी मिलते ही जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह भी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और उपस्थित लोगों से जानकारी प्राप्त की। श्री इंद्रकुटी हनुमान मंदिर के पुजारी श्यामसखा शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शाम समय करीब 5:15 बजे वे मंदिर पहुंचे जहां उनको शिव परिवार में जलहरी के खंडित होने की जानकारी मिली। जिसकी सूचना उन्होंने जुरहरा थाना अधिकारी को दी और थाना अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की। पुजारी ने बताया कि मूर्ती तोड़े जाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं सैंकड़ो लोग प्रतिदिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। पुजारी ने बताया कि घटना के सम्बंध में लिखित रूप में जुरहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। गौरतलब है कि मूर्ति खंडित होने की सूचना पर काफी संख्या में कस्बे के लोग मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने घटना के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। घटना की जानकारी मिलने पर जुरहरा तहसीलदार मनोज भारद्वाज ने भी इंद्रकुटी हनुमान मंदिर पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES