रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने गत दिनों कस्बे के प्राचीन श्री इंद्रकुटी हनुमान मंदिर पर स्थित शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित करने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व इन्द्रकुटी हनुमान जी मन्दिर में शिवलिंग व शिव परिवार की प्रतिमाओं को तोडकर खण्डित करने वाले मुल्जिम अमित उर्फ छोटू उर्फ महाकाल पुत्र चेतराम जाति पुजारी निवासी ग्राम सोनोखर थाना जुरहरा जिला डीग को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 07.10.2024 को इन्द्रकुटी हनुमान जी मन्दिर कस्बा जुरहरा पर स्थित शिवलिंग सहित शिव परिवार की प्रतिमाओं को तोडकर खण्डित करने के बारे में स्थानीय थाने पर मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस टीम थाना जुरहरा द्वारा लगातार इस सम्बन्ध में सूचना संकलन व संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड की गई व पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज व मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर तत्परता दिखाते हुये गुरुवार दिनांक 10.10.2024 को इंडस्ट्रियल एरिया सोनोखर से मुल्जिम अमित उर्फ छोटू उर्फ महाकाल पुत्र चेतराम जाति पुजारी निवासी ग्राम सोनोखर थाना जुरहरा जिला डीग को दस्तयाव कर पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि मूर्ति खंडित होने पर जुरहरा कस्बे में तनाव व आक्रोश का माहौल हो गया था और कस्बेवासियों ने घटना के विरोध में मार्च निकालकर बाजार बंद कराते हुए बस स्टैंड पर जाम लगा दिया था। जुरहरा तहसीलदार मनोज भारद्वाज व कामां डीएसपी के द्वारा काफी समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया था। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।