Homeराजस्थानकोटा-बूंदीचैकबुक चुराकर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि निकलवाने वाले आरोपी को...

चैकबुक चुराकर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि निकलवाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चैकबुक चुराकर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि निकलवाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,stealing check book and forging signature

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/दूनी/देवली।स्मार्ट हलचल/जिले के देवली सर्किल क्षेत्र के घाड़ थाना पुलिस ने चैकबुक चुराकर चैक पर फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से राशि निकलवाने के न्यायालय इस्तगासा से दर्ज प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
घाड़ थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक ने बताया कि थाना हाजा पर दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को (करीब 18 माह पूर्व) अपराध धारा 381, 420, 406, 384, 389 एवं 120बी आईपीसी के तहत न्यायालय इस्तगासा से एक महिला समेत 3 नामजद के खिलाफ दर्ज प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राजकुमार कस्वां के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक देवली रामसिंह के निर्देशन में मन थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक द्वारा बाद अनुसंधान प्रकरण में वांछित आरोपी मनराज (29) पुत्र गोपाल लाल गुर्जर निवासी चांदली की झोपड़ियां थाना देवली जिला टोंक को परिवादी महावीर पुत्र रामरतन जाट की चैकबुक चुराकर चैक पर जाली हस्ताक्षर कर बैंक से राशि निकलवाने के जुर्म में बाद तफ्तीश अपराध धारा 379, 420, 406, 389, 467, 468 व 471 आईपीसी का जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर एक योम पीसी रिमांड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES