Homeभीलवाड़ास्टेरिंग फेल होने से इको कार पलटी

स्टेरिंग फेल होने से इको कार पलटी

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर चावंडिया चौराहे के पास स्टेरिंग फेल होने से एक इको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीचे पलटी खा गई, लेकिन गनीमत रहेगी, उसमें सवार चालक को गंभीर चोटें नहीं आई | सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची | कांस्टेबल राजू लाल ने बताया कि चावंडिया चौराहे पर मोड़ के पास सवाईपुर से भीलवाड़ा की तरफ जा रही एक इको कार स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी | लेकिन गनीमत रहेगी, इसमें चालक को गंभीर चोटें नहीं आई |सूचना पर चौकी प्रभारी नंदराम गुर्जर व हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -