Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविधवा सशक्तिकरण की दिशा में कदम, राजपूत समाज ने खातों में ट्रांसफर...

विधवा सशक्तिकरण की दिशा में कदम, राजपूत समाज ने खातों में ट्रांसफर की पेंशन

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती पहल, विधवा महिलाओं को पेंशन व रोजगार सहायता
समाज सेवा का उदाहरण: राजपूत समाज कोटा ने दी विधवा महिलाओं को पेंशन सहायता
राजपूत समाज कोटा द्वारा जरूरतमंद विधवा महिलाओं को पेंशन की दूसरी किस्त जारी

कोटा। स्मार्ट हलचल|संगठन में शक्ति राजपूत समाज, कोटा द्वारा समाज की जरूरतमंद विधवा महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पेंशन की दूसरी किस्त जारी की गई। इस अवसर पर समाज की 14 जरूरतमंद विधवा महिलाओं के बैंक खातों में 800–800 रुपये की पेंशन राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई।समाज के प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह हाड़ा नरेश ने बताया कि संगठन द्वारा लगातार समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में समाज के सहयोग से एक जरूरतमंद विधवा महिला को सिटी मॉल के सामने चाय की दुकान प्रारंभ कराने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वहीं मौके पर आयोजित बैठक के दौरान 14 विधवा महिलाओं के खातों में पेंशन राशि ऑनलाइन स्थानांतरित की गई।
उन्होंने बताया कि पेंशन की इस राशि में से प्रति महिला 300 रुपये का सहयोग डॉक्टर प्रदीप सिंह पंवार द्वारा दिया गया, जबकि शेष राशि राजपूत समाज के सदस्यों के सामूहिक योगदान से जुटाई गई।
इस बैठक में रविन्द्र सिंह हाड़ा नरेश, डॉक्टर प्रदीप सिंह पंवार, राजेश सिंह परिहार, टीकम सिंह नरूका, अमित सिंह, कमलराज सिंह हाड़ा, मांडवी तंवर, डॉक्टर युवराज सिंह नरूका, कुलदीप सिंह नरूका, एडवोकेट प्रमोद सिंह हाड़ा, नरेंद्र सिंह सोलंकी, भवानी सिंह शेखावत, रितिक सिंह परिहार, राजेश सिंह हाड़ा, हेमेन्द्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हाडा ने बताया कि अक्टूबर माह से अब तक 22 सिलाई मशीनें जरूरतमंद महिलाओं को प्रदान की जा चुकी हैं तथा पिछले दो माह से नियमित रूप से पेंशन वितरण किया जा रहा है। आगे भी समाज द्वारा निरंतर सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES