भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया की आरोपी दीपक पिता चेतन स्वरूप गर्ग निवासी जी – 344/345 आजाद नगर 9 साल से फरार चल रहा था जो आठ वारंटो में स्थाई वारंटी था जिसे अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी कई सालो से ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था ।