भीलवाड़ा । बडलियास थाना पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही नही होने से परिजन और ग्रामीण हताश हो गए । परिजन ग्रामीणों के साथ जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और न्याय दिलाने की मांग रखी । परिजनो में बताया की बडलियास थाना क्षेत्र के कालियास गांव में रहने वाले श्याम सिंह ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर अगवा कर लिया । बड़लियास थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की । आरोपी को ना गिरफ्तार किया गया ना ही उनकी बेटी को बरामद किया । परिजनो को डर है की उनकी बेटी के साथ आरोपी कोई संगीन जुर्म ना कर दे । आरोपी श्याम सिंह का मामा हलेड निवासी मिठ्ठू सिंह भी इस अपराध में शामिल है । परिजनो और ग्रामीणों ने नाबालिग को जल्द बरामद करने और मामा भांजे पर कार्यवाही करने की मांग रखी ।













