Sting operation of MNREGA work
नागपाल शर्मा
अलवर:- स्मार्ट हलचल/अलवर जिले के रैणी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाडी के लखना का बांध में बुधवार 07 फरवरी 2024 को चल रहे मनरेगा कार्य का मीडिया टीम ने किया स्टिंग ऑपरेशन तो मौके पर 70 श्रमिक में से केवल मेट सहित 33 श्रमिक मिले। लेकिन मेट के द्वारा ओनलाइन हाजरी 60 श्रमिकों की हाजिरी दर्ज की गई। मीडिया ने मेटों से पुछा तो कहा की ऐसे ही चलता है। ओर मीडिया को लालच देने का प्रयास करते रहे। इससे साफ जाहिर होता है। कि 27 श्रमिक की फर्जी हाजरी चला रखी है। जिसमें कार्य का नाम लखना का बांध डिस्लिटिंग कार्य एवं पाल मरम्मत कार्य माचाडी, कार्य कोड़- 2706011359/WC/112908604696 श्रमिक की डिमांड 70 की डाली गई है जो 03 – फरवरी – 2024 से 17 – फरवरी – 2024 तक चलेगी। मस्टररोल संख्या इस प्रकार से है 6491 से 6497 तक है। ऐसा ना जाने रैणी पंचायत समिति में दर्जनों ग्राम पंचायतो में इस तरह का श्रम मद के पैसों की बंदर बांट हों रही है। लेकिन पता नहीं किस अधिकारी के सह पर यह सब हो रहा है। मीडिया ने सम्बन्धित जेटीए मोनू बैरवा को अवगत कराया लेकिन स्पष्ट जवाब नहीं दिया बातों को गोल-मोल गुमाते रहे। ओर कहा कि मे मोका पर गया और जो लैवर नहीं आई है उनकी हाजरी पर गोला लगाकर आया हूं। अब आगे जिला परिषद सीईओ व रैणी बीडीओ कार्यवाहक नरेंद्र शर्मा इस तरह के फर्जीबाडा पर नकेल कस पाऐंगे या इसी तरह से चलता रहेगा अगर इस तरह से चलता रहेगा तो साफ जाहिर है। ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति स्तर के सभी कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।इस तरह फर्जी मस्टरोलो पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर प्रशासन इस तरह की मस्टरोल पर कार्रवाई नहीं करता है तो समझे कि प्रशासन खुद ही भ्रष्ट है। ओर प्रशासन द्वारा सरकार की आंखों में धूल झोंककर सरकार को चुना लगाया जा रहा है।