Homeराजस्थानजयपुर अलवरपेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग अभियन्ता सौपा ज्ञापन

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग अभियन्ता सौपा ज्ञापन

मनीष कुमार सैन

स्मार्ट हलचल,पावटा| कस्बे में पेयजल संकट को लेकर मंलवार को वार्ड नम्बर 15 के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पर पहुचकर जलदाय विभाग अभियन्ता से पेयजल संकट से निजात दिलाने की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा ! वार्ड पार्षद संजय सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में पहले जब सप्लाई के लिए एक ही टंकी हुआ करती थी तब सुबह शाम दोनों समय पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाई होता था! और जब टंकियों की संख्या बढी तो पेयजल सप्लाई को दोनों समय की बजाय एक समय ही करते हुए सुबह एक घण्टे ही सप्लाई होने लगी! लेकिन पिछले कुछ दिनों से जलदाय विभाग द्वारा इस समय में भी कटौती करते हुए केवल 20 मिनट ही सप्लाई दी जा रही है! जिससे लोगों की आपूर्ति नहीं हो पा रही! तथा सबसे बड़ी बात यह है कि उस 20 मिनट में भी गन्दा व बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है!

ऐसी स्थिति में आमजन पेयजल संकट से जूझ रहे हैं! सैन ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा जल्द ही पेयजल संकट से निजात नहीं दिलाई गई तो ग्रामीणों द्वारा पेयजल के लिए आन्दोलन किया जायेगा! जलदाय विभाग अभियन्ता ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सात दिन के अन्दर लगभग 600 नई पाईप लाईन डलवा दी जायेगी जिससे गन्दे पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी तथा पानी का प्रेसर भी ठीक होगा! इस दौरान वार्ड पार्षद संजय सैन, वार्ड पार्षद सांवरमल बंसल, पूर्व उप सरपंच गिरिराज बोहरा, नवीन गर्ग,कल्याण सिंह, पंकज सैन, विक्की सैन, राहुल बोहरा, पूर्व वार्ड पंच बनारसी देवी, संतोष शर्मा, लेखा शर्मा, गोपाल टीलावत, अजीत सिंह, सांवर बोहरा सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -