चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के बर्डिया बीरजी गांव में घर के बाहर से चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चौमहला न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को एक दिन के पीसी रिमांड पर सौंपा।
उन्हेल थानाधिकारी भंवर सिंह शक्तावत ने बताया कि एक जून की रात को बर्डिया बीरजी गांव में घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट मेहताब सिंह ने 3 जून को उन्हैल थाने में दर्ज कराई थी तथा बताया था कि मेरे पास एक महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 17 आरडी 3109 हैं, जिसको मैं गांव के बाहर श्याम सिंह के घर के बाड़े में खड़ा करता हूं। एक जून को भी श्याम सिंह के घर के बाड़े में खड़ा करके, घर आकर रात्रि को सो गया था। सुबह सात बजे ट्रैक्टर देखा तो नहीं मिला। आसपास तलाश की लेकिन ट्रैक्टर नहीं मिला। मुझे मेरे गांव के मोहन सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह पर शक है, इस आशय की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर, अनुसंधान प्रारंभ किया तथा मंगलवार को शक के आधार पर मोहन सिंह को थाने लाकर पूछताछ की तो मोहन सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रैक्टर चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मोहन सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह, शंकर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बर्डिया बीरजी व प्रधान सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी बेड़ला का खेड़ा को गिरफ्तार कर महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद किया तथा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को एक दिन के पीसी रिमांड पर सौंपा, जहां पुलिस तीनों आरोपियों से क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ करेगी।