शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल|भरतपुर जिले में कस्बा वैर हलैना रोड पर शमशान मोच धाम के दूसरी ओर नगरपालिका ने गंदे पानी का एसटीपी प्लांट लगवाने पर उपखंड कार्यालय वैर एवं तहसील कार्यालय वैर नगर पालिका, थाना परिसर पर ज्ञापन दिया।जिसमें ज्ञापन में बताया गया की भरतपुर गेट शमशान घाट आधे भाग में नगर पालिका द्वारा में उक्त भाग में नगर पालिका पार्क निर्माण के लिए प्रस्ताव लिया हुआ है। जिसका पूर्व में टेंडर भी नगर पालिका द्वारा किया हुआ है। तथा उक्त पर नगर पालिका द्वारा नरेगा द्वारा 3 वर्ष पूर्व लगभग 500 पेड़ों का वृक्षारोपण किया हुआ है । जिसमें राज्य सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगवाएं। एक देवी का मंदिर भी बना हुआ है ।जबकि वैर की लगभग आधा से अधिक जनता उक्त श्मशान घाट में ही क्रिया कर्म के लिए जाती है। मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि स्थान पर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण निर्माण नहीं करवाया जावे। एवं एसटीपी प्लांट नहीं लगवाया जाए इस उपलक्ष में जनता के सभी को भी भुसावर गेट, कुम्हेर गेट आदि व्यक्तियों ने विरोध किया है।
जिसमें उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी, भूतपूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष बल्लाराम धाकड़,भूतपूर्व अध्यक्ष सुनील जाटव, सैनी समाज सोहनलाल सैनी , डॉ सतीश चंद्र सैनी, मान सिंह सैनी,हरवीर सैनी एडवोकेट, दीपू सैनी मोहन सिंह केशव, गणेश, बंटी चौधरी ,मोहन सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुंदरलाल सोहनलाल पार्षद, रोशन लाल सैनी जिला अध्यक्ष सैनी समाज वैर, पार्षद नरेंद्र कुमार गौड़, आदि मौजूद रहे।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जितेंद्र गर्ग एवं अध्यक्ष बिष्णु महावर ने बताया।कि राज्य सरकार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है एसटीपी प्लांट का कार्य किया जा रहा है सरकार की योजना का काम है जनता के विरोध को देखते हुए कार्य को अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है ।कोई जगह चिन्हित होने पर कार्य करवाया जाएगा।


