Homeभीलवाड़ाआवारा सांड का आतंक: 80 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला, गंभीर हालत में...

आवारा सांड का आतंक: 80 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला, गंभीर हालत में भीलवाड़ा रेफर

रामप्रसाद माली

स्मार्ट हलचल|गंगापुर नगर पालिका क्षेत्र में आवारा एवं निराश्रित पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर की सड़कों और चौराहों पर आए दिन सांडों को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जन-धन की हानि हो रही है।
गुरुवार को नगर की मुख्य चौपाटी पर एक दर्दनाक घटना सामने आई। आवारा सांड के हमले में 80 वर्षीय बुजुर्ग दौलत राम माली गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें भीलवाड़ा रेफर किया गया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका को इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पालिका की लापरवाही के कारण आमजन की जान जोखिम में है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या किसी और की जान जाने के बाद नगर पालिका जागेगी?
आवारा पशुओं की समस्या पर शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई की मांग को लेकर शहरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES