लखन झांझोट
स्मार्ट हलचल ,लाखेरी|शहर के चुंगीनाका सामुदायिक भवन में मंगलवार को आयोजित समर्थ मेगा कैंप में स्ट्रीट वेंडरों को ऋण व शहरी रोजगार गारंटी के जॉब कार्ड सौंपे गए।दोपहर 12 बजे सामुदायिक भवन में पालिकाध्यक्ष आशा शर्मा एवं अधिशाषी अधिकारी मोती शंकर नागर ने फुटकर काम धंधा करने वाले वेंडरों को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 21 जनों को ऋण वितरित किया।इसी प्रकार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के तहत 84 जनों को जॉब कार्ड भी वितरित किये गये।अधिशाषी अधिकारी मोतीशंकर नागर ने बताया कि शहरी रोजगार गांरटी योजना के तहत 1741 लोगों के जॉबकार्ड अब तक बन चुके थे राज्य सरकार के निर्देश पर जॉब कार्ड बनाने का अभियान दोबारा शुरू किया गया था और उसमें एक सप्ताह में ही 84 लोगों को मौके पर जॉब कार्ड सौंप दिये।जॉब कार्ड तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है आगामी दिनों में जो भी पात्र व इच्छुक व्यक्ति आवेदन करेगा उसे जॉब कार्ड दिया जायेगा।इस दौरान कनिष्ठ अभियंता अनुराग शर्मा सहित बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।