Homeअजमेरकमांडो प्रशिक्षण से स्वयं को करे मजबूत-अजय दाधीच

कमांडो प्रशिक्षण से स्वयं को करे मजबूत-अजय दाधीच

 

10 *दिवसीय आत्मरक्षा कमांडो प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/ अजमेर /धार्मिक नगरी पुष्कर में सनातन गौ सेवा समिति पाली ओर दुर्वांकुश एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय आत्मरक्षा कमांडो प्रशिक्षण
शिविर का शुक्रवार को बालमुकुंद आश्रम में शुभारम्भ हुआ ।

मुख्यातिथि कमांडो ऑफिसर कर्नल अजय दाधीच ने युवाओं को बताया कि
बच्चों को अचानक से कोई संकट आ जाने पर डरने के बजाए बहादुरी से सामने करके न केवल खुद की रक्षा करके बल्कि दूसरों की भी रक्षा करनी चाहिए इसी उद्देश्य को लेकर स्व आत्म विश्वास के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण ओर कमांडो प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है।

कमांडो अजय दाधीच ने बताया कि बच्चों में आत्म विश्वास जागेगा, वह शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास भी होता हे जिससे आगे राष्ट्र की सेवा के भाव जागते हैं और सेना में जाने का प्रयास करेंगे बच्चे।

अतिथि बालमुकुंद आश्रम के महंत सनातन प्रपन्नाचार्य ने बताया कि वर्तमान समय में छात्र मे टीवी ओर मोबाइल से बाहर नहीं निकल रहे हैं ।ऐसे में ये शिविर बच्चों को तनाव से तो दूर रखेगा ही साथ ही स्व आत्म विश्वास भी जगाएगा।

शिविर प्रभारी विष्णु शर्मा ने बताया कि शिविर में 12 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवा भाग ले रहे हे प्रशिक्षण में जूडो कराटे, बॉक्सिंग, लाठी, तलवार, राइफल, शूटिंग, तीरंदाजी, असलाइटिंग, योग प्राणायाम के साथ चरित्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समय प्रतिदिन 7.30 से 11.30 तक रहेगा।

प्रशिक्षक प्रेम कुमार ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
संचालन पंकज कुमावत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, नेहरू पंडित,प्रहलाद यादव, विशाल वैष्णव,गणपत सिंह, कैलाश रैंबो, श्रीमती पुष्पा पाराशर, गौरी शंकर शर्मा, पवन शर्मा, बाल किशन पाराशर, नंदू लाल पंवार, अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर,इत्यादि उपस्थित रहे।,

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES