Homeअजमेरबुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाकर राष्ट्रहित में समर्पित भाव से काम कर...

बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाकर राष्ट्रहित में समर्पित भाव से काम कर रही है मोदी सरकार- चौधरी

किशनगढ़ स्थित निवास पर जनसुनवाई में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने सुनी
*क्षेत्रवासियों की समस्याएं समाधान को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को किया निर्देशित

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल/केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने रविवार को किशनगढ़ स्थित अपने निवास एवं कार्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। संसदीय क्षेत्र अजमेर और विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के विभिन्न भागों से आए आमजन एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं और सुझावों को व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां के नागरिकों का विश्वास एवं सहयोग उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनसेवा के प्रति और अधिक समर्पित करता है। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की सेवा और विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता अडिग है। नागरिकों की सहभागिता और समर्थन से क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का उनका संकल्प और भी मजबूत हुआ है।
आमजन के विकास की दिशा में हो रहा है काम चौधरी ने जनसुनवाई में उपस्थित आमजन एवं कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन आमजन के कल्याण और समग्र विकास के लिए बेहतरीन कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियों और कृषि एवं किसान हितैषी योजनाओं ने देश के किसानों की आय में वृद्धि की है। पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और सिंचाई परियोजनाओं ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया है। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं को मजबूत किया है। दोनों डबल इंजन सरकार देश और प्रदेश की जनता के हित में समर्पित होकर काम कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES