Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशहर बारां में अमन चैन कायम रखने, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं...

शहर बारां में अमन चैन कायम रखने, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं असामाजिक तत्वों/अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही

शहर बारां में अमन चैन कायम रखने, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं असामाजिक तत्वों/अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बारां को ज्ञापन

बारां 08 अग0। स्मार्ट हलचल/अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी की शूरा कमेटी के सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारां श्री राज कुमार चौधरी को एक ज्ञापन देकर मांग की गई कि दिनांक 17.07.2024 को बारां में गणेश छतरी के खण्डित होने व उसके बाद असामाजिक तत्वों द्वारा बारां का माहौल बिगाड़ने के लिए दिनांक 23.07.2024 को 05 आपराधिक बिन्दुओं पर कार्यवाही करने के लिए अंजुमन चौराहे पर एक धरना प्रदर्शन किया गया था और एक ज्ञापन दिया गया था।
इस ज्ञापन को दिये हुए आज 15 दिवस का समय हो गया है, लेकिन पुलिस विभाग द्वारा अभी तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे अपराधियों/असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलन्द हैं। आने वाला समय त्यौहारों का है व डोल मेला भी नजदीक है, इन मौको पर असामाजिक तत्व/अपराधी जो दिनांक 17.07.2024 को अपने कुप्रयासो में सफल नहीं हो सके अब अपने कुप्रयास पुनः कर सकते हैं, ताकि बारां शहर का अमन चैन व कानून व्यवस्था न बिगड़े। अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि
इस हेतु पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि अपराधियों/असामाजिक तत्वों के विरूद्ध त्वरित विधि सम्मत और न्यायोचित कार्यवाही की जावे ताकि बारां शहर में अमन चैन और कानून व्यवस्था बनी रहे। ज्ञापन देने में अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी की शूरा कमेटी के सदस्य इफ्तिखार अहमद उर्फ बबलू भाई, डॉ. जाकिर, आबिद हुसैन अंसारी, नासिर मिर्जा, अशरफ देशवाली, शाहिद इकबाल भाटी, मा0 सय्यद अय्युब अली व हाजी इकबाल हुसैन थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES