अखिल कुमार शर्मा
स्मार्ट हलचल वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र नगर पालिका द्वारा पालीथिन मुक्त अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम एसडब्ल्यू एम 2016 की पालना करते हुए सख्त कार्रवाई की गई। नगरपालिका ईओ नारायण लाल गुप्ता के नेतृत्व में नमोनारायण मीणा लवकुश जाट सहित अन्य पालिका कर्मचारियों की टीम ने मुख्य बाजार एवं सब्जी मंडी में निरीक्षण किया। नियमों का उल्लघंन पाए जाने पर 25 किलो पालीथिन जब्त की गई, तथा एक हजार रूपए का चालान काटा गया। अभियान के दौरान दुकानदारों ठेले वालों एवं रोजमर्रा का सामना बेचने वाले विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान न दे। नगरपालिका टीम ने व्यापारियों को पालीथिन के स्थान पर कपड़े या जूट के थैलों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।ईओ नारायण लाल गुप्ता ने बताया कि एसडब्ल्यू एम रूल 2016 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध है, और इसके उल्लघंन पर निरंतर कार्यवाही की जाएगी। नगरपालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने साथ कपड़े के थैले लेकर खरीदारी करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाएं जाएंगे तथा नियम तोड़ने वालो के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।













