हमारा संसार उजड़ गया किसी और का नहीं उजड़े दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो: फरियादी मां,
जयपुर में वाहन की टक्कर से हुई थी शिवांश की मौत
चौमहला(झालावाड़): स्मार्ट हलचल\चौमहला कस्बे के अग्रवाल समाज व अग्रवाल परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मृतक शिवांश के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई।
ज्ञापन देने आई मां नीतू अग्रवाल ने भावभीन होकर बताया कि जैसे हमारा संसार उजड़ा है और किसी के घर का चिराग़ न बुझे इसलिए मेरे बेटे शिवांश को टक्कर मारकर मारने वालो के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए जयपुर पुलिस द्वारा इस मामले में कोई खास कार्यवाही नही की जा रही है। अग्रवाल समाज के अरविंद अग्रवाल ने बताया कि समाज के पुरुष महिला युवाओं व श्रीनाथ मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, जयपुर पुलिस महानिदेशक के नाम उपखंड़ अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि चौमहला निवासी विरेन्द्र अग्रवाल के पुत्र स्व.शिवांश उम्र 21 वर्ष जिसका जयपुर वधानी क्षेत्र शिवदासपुरा में 23 सितंबर को कॉलेज जाते समय थार वाहन चालक व उसके साथीगण द्वारा तेज गति से स्टंट कर टक्कर से शिवांश की मौके पर मौत हो गई थी इस मामले जयपुर दक्षिण शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज भी करवाई गई लेकिन वहां स्थानीय पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है और मामले को दबाने व गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। वही उन लोगों द्वारा मौके से साक्ष्य मिटाने के भी प्रयास किए गए है जो कि गलत है उक्त मामले में मुख्यमंत्रीजी से निष्पक्ष कार्यवाही कर न्याय की मांग की उम्मीद करते हुए ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ज्ञापन देने में अग्रवाल समाज संरक्षक नारायणलाल अग्रवाल,प्रदेशमंत्री अग्रवाल समाज जगदीश अग्रवाल,अध्यक्ष शरद अग्रवाल, सतीश अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, अमित अग्रवाल,पूर्व सरपंच कमलेश अग्रवाल, दुर्गेश ऐरन, मधु अग्रवाल, भगवती प्रसाद अग्रवाल,महेश बंसल, अंकुर अग्रवाल,राजेंद्र अग्रवाल, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक विनोद निगम, पुरण शर्मा, हेमप्रकाश टेलर,प्रेमवल्लभ भारद्वाज,रघुनंदन शर्मा, सत्यनारायण लोहार,गौरव अग्रवाल,दीप ऐरन,अशोक गुप्ता,अशोक लोहार सहित कई संख्या में लोग मौजूद रहे।