कैथून .स्मार्ट हलचल|कोटा ग्रामीण यातायात प्रभारी सुरेश मीणा ने कैथून कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कमर कस ली है,उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें बुलेट बाइक के मोडिफाई साइलेंसर को मौके पर ही खुलवाया गया है।
कैथून थाना प्रशिक्षु डिप्टी मदन ढ़ाका के नेतृत्व में खेड़ारामपुर के चौराहे पर बुलुट बाइक के मोडिफाई साइलेंसर पर सख्त कार्यवाही की गई,अभियान के दौरान 12 मोटरसाइकिल के सायलेंसरो को मौके पर ही खुलवाकर नष्ट किया गया।
कोटा ग्रामीण यातायात प्रभारी सुरेश मीणा का कहना है कि वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पूरे सजग हैं और आगामी दिनों में यातायात में नया अपरिवर्तन देखने को मिलेगा। उनका उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करवाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
इस दौरान कैथून ट्रैफिक इंचार्ज पीरूमल मीणा, कास्टेबल शिवराम,राजाराम ,दिनेश,शंभूलाल सहित मय जाप्ता मौजूद रहे।


