Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर का जिला वैक्सीन व औषधि आपूर्ति तंत्र पर...

सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर का जिला वैक्सीन व औषधि आपूर्ति तंत्र पर सख्त रिव्यू

पोलियो आईसी सामग्री का विमोचन तीन माह का बफर स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश

बूँदी- स्मार्ट हलचल|गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला वैक्सीन भंडार और जिला औषधि भंडार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीन स्टोरेज, कोल्ड चेन सिस्टम, मेंटेनेंस रजिस्टर, वितरण व्यवस्था सहित पल्स पोलियो वैक्सीन की उपलब्धता और उसके समयबद्ध वितरण की विस्तृत समीक्षा की। इसी दौरान डॉ. सामर ने जिले में आयोजित होने वाले आगामी पोलियो अभियान के लिए पोलियो आईसी सामग्री का विधिवत विमोचन किया और वैक्सीन के वैज्ञानिक तरीके से रख-रखाव के स्पष्ट निर्देश दिए।

जिला औषधि भंडार पहुंचकर उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, स्टॉक पोज़िशन, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, भंडारण प्रणाली और चिकित्सा संस्थानों तक वितरण की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों और उप केंद्रों पर 104 प्रकार की आवश्यक दवाओं का तीन माह का बफर स्टॉक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी परिस्थिति में दवाओं की कमी न रहे। दोनों संस्थानों में साफ-सफाई, अनुशासन और व्यवस्थित रिकॉर्ड प्रबंधन को लेकर भी उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीएमएचओ डॉ. कमलेश शर्मा के साथ दोनों जगह के कार्मिक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES