Homeराजस्थानजयपुरदो बाइको में जोरदार टक्कर, 12वीं के छात्र की हालत गंभीर, रेफर

दो बाइको में जोरदार टक्कर, 12वीं के छात्र की हालत गंभीर, रेफर

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/कस्बे के नारायणपुर-अलवर सड़क मार्ग पर गुरुवार को सामोता पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आमली की ढाणी मुण्डावरा निवासी यादराम सैनी (17) पुत्र ओमकार सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद कोलाहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि उमराव लाल यादव ने घायल युवक को निजी वाहन से नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहाँ डॉक्टर विक्रम गुर्जर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। यादराम सैनी जो कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है, घटना के समय बाइक से नारायणपुर से अपने गांव मुण्डावरा जा रहा था। जानकारी के अनुसार हादसा सड़क पर लापरवाही और तेज गति के कारण हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES