बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें कें पीथावाली रोड़ पर दों बाइकों में आमने-सामने की भिड़त हों गई जिसमें एक महिला सहित दों लोग गंभीर रूप सें घायल हों गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजें की पीथावाली रोड़ की हैं जहां दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसें में पीथावाली निवासी बुजुर्ग महिला बुली देवी व बानसूर निवासी दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर रोटी बैंक निःशुल्क एंबुलेंस मौके पर पहुंची औंर घायलों को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जारी हैं।