सी पी गोयल
नाहरगढ़/बारां, 21अकटूबर
स्मार्ट हलचल/धाकड़ कर्मचारी संगठन जिला बारा के 25 वर्ष पूर्ण होने सिल्वर जुबली के उपलक्ष में 25 पौधा 25 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन ग्रीन पार्क नाहरगढ़ में किया गया|धाकड़ कर्मचारी संगठन किशनगंज के ब्लॉक अध्यक्ष देवकीनंदन नागर कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमलोद ने बताया कि कार्यक्रम में किशनगंज ब्लॉक और बारां जिला कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा शंकर नागर सरपंच बजरंगगढ़ रहे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुमार बमोरीकलां जिलाध्यक्ष धाकड़ कर्मचारी संगठन ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य संरक्षक हरदयाल कोटड़ी, मुकेश कुमार नागर भाजपा मंडल अध्यक्ष , हिमांशु धाकड़ जिलाध्यक्ष एन एस यू आई , भारत नागर बामला महामंत्री रहे । कार्यक्रम में नरेश कुमार नागर ,गिरधर नागर , हंसराज नागर ,देवकी नंदन नागर,गिरिराज नागर, तेजकरण नागर ,अनिल नागर ,हरीश नागर ,दसरथ बाँसथूनी आदि का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और धाकड़ कर्मचारी संगठन बारां के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ग्रीन पार्क में 25 पौधे लगाए गए और उन 25 पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी संगठन के सदस्यों ने ली ।
कार्यक्रम में बारां से जगमोहन रीझयां , सत्यनारायण बैगना, लालचंद देदिया, रामसिंह मण्डोला, राकेश अकोदिया ,, अनिल मालव ,दशरथ , नंदलाल रावाराई, कपिल फूंसरा , नेमीचंद काकरदा ,अंकुश गन्दोलिया ,भवानी शंकर दीलोदा , दिनेश दीलोदा , बालमुकुंद हरनावदाशाहजी सहित ब्लॉक व जिला कार्यकरिणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महावीर नागर खेड़ली ने किया।