स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला बचाओ शंकर समिति के तथा धर्म में चल रहे आंदोलन के तहत आज मंगलवार को 70 वे वार्ड नंबर 10 के वार्ड वासियों ने दिया धरना। वार्ड वासी रामस्वरूप खटीक ने बताया कि संघर्ष समिति ने 70 दिन से हर मंच पर शाहपुरा जिले की मांग को मजबूती से उठाया है और जिला हमारा हक है हम लेते रहेंगे।वार्डवासी दिनेश सुखवाल ने बताया कि सभी मापदंड में खरा उतरने के बाद भी जनता की भावना के विपरीत जाकर सरकार द्वारा जो कुठाराघात किया गया उसका आमजन में रोष है उसे हम वोट की ताकत के साथ जवाब देना है।कवि बंटी द्वारा और संघर्ष समिति सदस्य द्वारा शायरी के माध्यम से सरकार पर व्यंग्य करते हुए जिले की मांग की। इस दौरान तेजू जाट दिनेश सुखवाल तेजेंद्र सिंह नरूका रामस्वरूप खटीक जगदीश गौड़ अभिषेक स्वर्णकार राजेश टेपण उदयलाल बैरवा प्रदीप पारीक धनराज शंकर खटीक परमेश्वर धोबी मदन कंडारा दुर्गालाल जोशी रामेश्वर सोलंकी सत्यनारायण पाठक राजेंद्र बोहरा हाजी उस्मान प्रदीप भारद्वाज मो शहाबुद्दीन अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट त्रिलोकचंद नौलखा अनिल शर्मा दिनेश व्यास गजेंद्र प्रताप सिंह मोहम्मद शरीफ पन्नालाल खारोल आशीष भारद्वाज दीपक मीणा ताज मोहम्मद कुलदीप सिंह यादव योगेंद्र सिंह भाटी प्रियेश सिंह यदुवंशी आदि मौजूद थे।