सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|इस महानगर में युवाओं द्वारा आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं ,जिसके क्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई के काका देव थाना क्षेत्र में बने गर्ल्स हॉस्पिटल में एक छात्रा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जहां तक इस घटना की सही वजह का सवाल है। इस बारे में अभी तक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं कुछ अन्य सूत्रों ने घटना के प्रेम प्रसंग से भी जुड़े होने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच
जारी है।
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के गांव रजीपुर निवासी अरधेंदु कुमार धर की 18 साल की बेटी पलक धर एक वर्ष पहले काकादेव के रानीगंज स्थित एवी गर्ल्स हॉस्टल आई थी। वह सीएसजेएमयू में रेडियोलॉजिस्ट प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इस घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी सहेली रूम पार्टनर आराध्या मिश्रा ने अंदर से बंद कमरे को कई बार खटखटाया और नहीं खुलने पर उसकी जानकारी वार्डन को दी ,जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़ा तो पंखे से दुपट्टे के सहारे पलक का शव लटक रहा था। पूछताछ में पता चला है कि छात्रा को अवसाद और एंजाइटी की समस्या थी। जबकि हॉस्टल से जुड़े कुछ अन्य सूत्रों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से भी जुदा हो सकता है। पुलिस के मुताबिक लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन की जा रही है।