स्मार्ट हलचल दूनी/घाड थाना क्षेत्र के धुंवाकला गांव में मोतीसागर डैम में डूबने से एक 16 वर्षीय छात्र हिमांशु की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार छात्र शुक्रवार को शाम 7 बजे के लगभग परिवार वालों को बिना बताए घर से निकला था जिसका रात के 10 बजे तक भी कोई पता नही चल सका।परिजनो ने काफी इधर उधर तलाश भी की मगर कोई सुराग नही लगा।शनिवार को सुबह 9 बजे के लगभग गांव के लोग बांध पर नहाने गये तो बांध में पानी की ऊपरी सतह पर शव देखा तथा पता लगने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों व घाड थाना पुलिस को दी। घटना स्थल पर परिवार वाले हिमांशु के शव को देखते ही बिलख पड़े तथा गांव में कुछ ही देर बाद घटना की जानकारी मिलने पर मातम छा गया।घटना पर सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार,गिरदावर कमलेश मीणा,पटवारी व घाड पुलिस मौके पर पहुंच शव को बांध से बाहर निकाल दूनी अस्पताल पहुंचाया जहाँ पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।मृतक निजी स्कूल के कक्षा 12 में पढ़ता है जो दो भाई व एक बहिन है तथा पिता गांव में ही दुकान चलाते है।घटना से गांव में तथा आसपास शोक की लहर छा गई है।













