Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़ट्रेन की टक्कर से छात्र की मौत,कान में ईयर फोन लगा कर...

ट्रेन की टक्कर से छात्र की मौत,कान में ईयर फोन लगा कर पार कर रहा था रेलवे फाटक,Student dies in train accident

Student dies in train accident
स्मार्ट हलचल। महेन्द्र धाकड़

चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल। शंभूपुरा थाना क्षेत्र में अरनिया पंथ रेलवे फाटक के यहां ट्रेन की टक्कर से स्कूली छात्र की मौत हो गई। इस दिन छात्र कान में ईयर फोन लगा कर फाटक पार कर रहा था। इसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस चित्तौड़गढ़, शंभूपुरा थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़-नीमच रेललाइन पर शंभूपुरा थाना क्षेत्र के आने वाले ठिकरिया निवासी तेजपाल (17) पुत्र शंभूलाल डांगी चित्तौड़गढ़ में स्थित एक निजी स्कूल का छात्र है। बुधवार दोपहर में यह अपने गांव की और लौट रहा था। अरनिया पंथ गांव में यह रेलवे फाटक से गुजर रहा था। ट्रेन गुजरने का समय होने के कारण रेलवे फाटक को बंद किया हुआ था। यह रेलवे फाटक के बेरियर बूम के नीचे से होकर रेलवे पटरी पार करने लगा। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से नीमच जा रही चित्तौड़गढ़-रतलाम डेमू ट्रेन (09500) आ गई। इस ट्रेन की चपेट में आने से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। परिजन छात्र का मोबाइल व बैग साथ ले गए थे। घटना की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाया कि छात्र किसी से बात कर रहा था या गाने सुन रहा था। घटना होने के पहले गेटमैन ने लगाई आवाज, लोग भी चिल्लाए लेकिन नहीं सुना। बताया गया कि किशोर ने कान में ईयर फोन लगा रखा था। इसके कारण इसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES