लाखेरी – स्मार्ट हलचल/रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गरमपुरा ग्रामीण के शिक्षक प्लास्टर से गिर कर घायल हुई छात्रा से मिलने कोटा चिकित्सालय में पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को विद्यालय की छत का प्लास्टर गिर जाने से कक्षा कक्ष में बैठी छात्रा घायल हो गई थी जिसे सर में दर्द, चक्कर तथा उल्टी की शिकायत पर चिकित्सक ने सिर में अंदरूनी चोट की संभावना दर्शाते हुए कोटा रेफर कर दिया था। विद्यालय के अध्यापकों ने छात्रा के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कोटा चिकित्सालय पहुंच कर छात्रा तथा उसके परिजनों को ढांढस बंधाया तथा सहायतार्थ आर्थिक राशि भी भेट की। अध्यापक भूपेंद्र पारेता ने बताया की छात्रा का कोटा मेडिकल हॉस्पिटल में चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है। छात्रा की हालत में सुधार है, आज कल में छुट्टी की संभावना है। कोटा पहुंचने वाले अध्यापकों में कमल कुमार जैन, देवकिशन पलिया, प्रमोद टेलर, सुरेश चंद मीणा और भूपेंद्र पारेता रहे।