बन्शीलाल धाकड़
चित्तौड़गढ़,स्मार्ट हलचल/आज दिनांक 7 सितंबर 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावल गढ़ पाछली में एक समारोह आयोजित कर सर्वश्रेष्ठ बालिका सुश्री जीनू कंवर राणावत को सत्र 2021-22 में 12 वीं कक्षा में 89%अंको से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य सरकार की योजना के अनुसार टैबलेट प्रदान किया। इस अवसर पर समारोह आयोजित कर किया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह राणावत ,विधायक प्रतिनिधि गोवर्धन सिंह भाटी ,वार्ड मेंबर रतनलाल, नारायण लाल गुर्जर के विशिष्ट अतिथि तथा प्रधानाचार्य इसाक अहमद की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर टेबलेट वितरण किया गया। अध्यापक कान सिंह सुवावा ने बताया कि जीनू कंवर दसवीं कक्षा में भी सर्वश्रेष्ठ आने पर राज्य सरकार द्वारा लैपटॉप प्राप्त किया था। तथा जीनू कंवर वर्तमान में एसटीसी की छात्रा है। टेबलेट वितरण समारोह में विधालय के प्रधानाचार्य एवं प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी ने जीनु कंवर की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सभी छात्र छात्राओं से आह्वान किया है कि आप भी जीनू कंवर की तरह पढ़ कर सर्वश्रेष्ठ अंक लाकर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जीनू कंवर ने अपने उद्बोधन में राजस्थान सरकार की योजना अनुरूप यह लैपटॉप मिलने पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इसकी दिन मेरे माता-पिता वे विद्यालय के शिक्षकों की देन है। इस विद्यालय में प्रार्थना सभा में जो संस्कार शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए वही मेरे जीवन के आधार है। और आगे बढ़ने के लिए मैंने संस्कारों को अपने जीवन में अपनाकर पढ़ने का संकल्प लिया है और मैं एक शिक्षिका के रूप में नव युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनना चाहती हुं। कार्यक्रम का संचालन कान सिंह सुवावा व हेमन्त पुरोहित ने किया। आभार व्याख्याता अनिता गील ने किया।


