जितेन्द्र गौड़
बून्दी – स्मार्ट हलचल/इंद्रगढ़ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा में संचालित रिटेल व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2024-25 में ऑन जाॅब ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। रिटेल के छात्र छात्राओं को सैनी आयरन वकर्स पर बाजार में ग्राहकों के लिए बेचे जाने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी दी जा रहीं हैं, कि ग्राहकों को किस प्रकार सामग्री की गुणवत्ता, कीमत, वजन, पैकिंग व एक्सपायरी दिनांक आदि के बारे में विस्तार से समझाया जा रहा है। छात्र छात्राएं दुकान पर आने वाले ग्राहकों को उत्पादों के बारे में बता रहे हैं। जिससे छात्र छात्राओं को भविष्य में रिटेल संबधी व्यवसाय में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य विजय सिंह हाड़ा द्वारा भी कार्यक्रम की माॅनिटरिंग की जा रही है, तथा कार्यक्रम के प्रभारी ऋषभ जैन व मीनू जैन संबधित संस्थानों पर जाकर तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से संपर्क कर फीडबैक ले रहे हैं। इस दौरान व्यावसायिक प्रशिक्षक हेमन्त कुमार गौड़ उपस्थित रहे।