इस्लाम खान
हिण्डोली कस्बे के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में छात्र संसद के चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुए ।
स्मार्ट हलचल/माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर के वार्षिक पंचांग की अनुपालना में विद्यालय मे कक्षा प्रतिनिधि और अध्यक्ष पद के लिए आमचुनाव करवाये गये। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 7 सितम्बर को नामांकन 9सितम्बर को नाम वापसी , एवं अन्तिम सूची प्रकाशन औरे ।। सितम्बर को आम चुनाव कराये गये! कक्षा 6 से 12 तक पंजीकृत 424 मतदाताओं मे से 393 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमे से 4 मतदाताओं ने नोटा पर वोट दिया!कक्षा प्रतिनिधि तथा अध्यक्ष पद के परिणाम प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार निर्मल ने परिणाम घोषित किया। अध्यक्ष पद अनमोल टाक को 238 मत प्राप्त करने पर विजेता घोषित किया गया, परीक्षितराज सिंह 92 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे ! अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अनमोल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय विकास और अनुशासन मे अपना पूर्ण सहमोग देने का भरोसा दिलाया। प्रधानाचार्य डा. राजेन्द्र कुमार निर्मल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और मुख्य चुनाव आयुक्त अशोक कुमार खाती, अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त रामेश्वर बैरवा, चुनाव अधिकारी कृपा शंकर मीणा, लेखराज मीणा, रामप्रसाद लोधा पर्यवेक्षक उपाचार्य फोरु लाल रेगर सहित राकेश सेन, चेन सिंह,रामप्रसाद मीणा, लोकेश नागर, प्रवेश मीणा, शमशाद बानो, कुलदीप शर्मा, श्यामलाल बैरवा, कैलाश चंद रेगर, रामदयाल मीणा, अनीता मीणा सहित सभी निर्वाचन अधिकारियो को विधिवत और नियमानुसार चुनाव संपन्न करवाने पर बधाई दी! चुनाव प्रक्रिया मे पंजीकृत 424 मतदाताओं मे से 389 ने प्रत्याशियों को अपना मत दिया और 4 मतदाताओं ने नोटा पर वोट दिया!