इस्लाम खान
हिण्डोली।स्मार्ट हलचल/ बसोली 68वी राज्यस्तरीय 19 वर्षीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगढ़ की छात्रा काली गुर्जर पिता रामकिशन गुर्जर निवासी लादू का चयन हुआ है |
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 17 से 24 दिसंबर तक रावला ब्लॉक हड़साना जिला अनूपगढ़ में होगी | विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकुवार मीणा ने उपराचार्य शिवराज मीणा शारीरिक शिक्षक नजाकत अली ,शिक्षक धर्मचंद मीणा, भावना महावर सरपंच नरेंद्र सिंह, उपसरपंच मोहन लाल गुर्जर, वार्ड पंच विजय चांदना सहित समस्त ग्रामवासियों के द्वारा छात्रा को माला पहनाकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के समस्त स्टाफ और ग्रामवासियों में खुशी की लहर है और समस्त छात्र छात्राओं में उत्साह है। इस दौरान विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नजाकत अली ने बताया कि बच्चो में खेल की भावना में लगन लगी है मुझे पूर्ण विश्वास की छात्रा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, आगे भी अच्छा प्रयास करेगी।