Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दछात्राध्यापक,आदर्श शिक्षक बनने हेतु प्रयास करें : संयुक्त निदेशक

छात्राध्यापक,आदर्श शिक्षक बनने हेतु प्रयास करें : संयुक्त निदेशक

उदयपुर 7 जुलाई ।
स्मार्ट हलचल/जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर में डीएलएड प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 के नवीन बैच का शुभारंभ आज सोमवार को हुआ।प्रभागाध्यक्ष मंजू टाक के अनुसार वीएमओयू कोटा द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के उपरांत डाइट उदयपुर को आवंटित छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सोमवार से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में भाग लिया सत्र के पहले ही दिन उदयपुर संभाग की संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) रंजना कोठारी द्वारा कक्षा अवलोकन कर विद्यार्थियों का संबलन किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कोठारी ने कहा की ट्रेनिंग के पश्चात वह एक आदर्श शिक्षक बन सके इस हेतु अनुशासित रहते हुए प्रयास करें उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान ऊंचा है और हर कोई उनका अनुकरण करना चाहता है इसलिए अपने आप को एक आदर्श के रूप में स्थापित करना होगा उन्होंने कहा कि बड़े से बड़ा व्यक्ति भी शिक्षक के माध्यम से ही तैयार होता है इसलिए अपने नैतिक मूल्यों को हमेशा ऊंचा रखते हुए आत्मसंतुष्टि के लिए कार्य करना चाहिए।
कोठारी ने कहा कि छात्राध्यापक अपने आपको हीन नहीं समझते हुए “यू आर द बेस्ट” के विचार को आत्मसात करने का भी आह्वान किया। वहीं पहले ही दिन संयुक्त निदेशक को अपने बीच पाकर बच्चे भी रोमांचित हो गए
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीईओ शीला काहाल्या ने संयुक्त निदेशक का स्वागत करते हुए छात्राध्यापकों से उनके द्वारा प्रस्तुत विचारों का अनुकरण करने का आह्वान किया।इस दौरान प्रभारी गिरीश कुमार चौबीसा भी साथ रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES