—-> सद्भावना दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती।
महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट|स्मार्ट हलचल/पलाई कस्बे में मेरा युवा भारत टोंक, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाई में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप मनाई गई।राजीव गांधी की छाया चित्र पर अतिथियों व विद्यार्थियो ने माला, पुष्प अर्पित किया, संगोष्ठी समारोह के मुख्य अतिथि PHC प्रभारी डॉ. सुमन मीणा पीएचसी पलाई, अध्यक्षता प्रधानाचार्या गीता मीणा ने की, सद्भावना दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ. सुमन मीना, प्रधानाचार्य गीता मीणा, व्याख्याता मस्तराम मीणा आदि वक्ताओं ने राजीव गांधी की जीवनी पर विशेष प्रकाश डाला गया।उन्होंने कहा कि यह दिन भारत में राष्ट्रीय एकता, शांति, सहानुभूति और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. सद्भावना दिवस का मुख्य उद्देश्य विभिन्न धर्मों, जातियों और क्षेत्रों के लोगों के बीच भाईचारा और प्रेम की भावना को बढ़ावा देना ही है. सद्भावना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोलमा मीना ने प्राप्त किया, दितीय स्थान पर पिंकी बेरवा, तृतीय स्थान पर अंजली रेगर ने हासिल किया है.
सद्भावना दिवस पर विद्यार्थीयों व स्कूल स्टॉफ, युवाओं को राष्ट्रीय एकता, अखंडता, एवं शांति, भाईचारे की शपथ दिलवाई गई. बाद में सद्भावना दिवस पर रैली को मुख्य अतिथि डॉ. सुमन मीना व प्रधानाचार्य गीता मीणा ने रवाना किया, विद्यार्थियों के द्वारा मुख्य मार्गो होकर रैली निकाली गई. वहीं एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया गया.
इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र कुमार मेहरा, प्रधानाचार्य, गुलाब चंद मीना, व्याख्याता मस्तराम मीणा, निशा बंशीवाल, यूथ वॉलिंटियर श्योजीलाल धाकड़, शाहरुख ख़ान, हरिराम खींची, लोकेश धाकड़, मनीष गुर्जर, शैलेश शर्मा, चेतराम धाकड़ सहित विधार्थी मौजूद थे,