दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2026–27 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सावर में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर अनुशासन, पारदर्शिता एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले।
परीक्षा प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्र पर कुल 171 विद्यार्थियों का पंजीकरण था, जिनमें से 152 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 19 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार सावर केंद्र पर कुल 88.88 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
परीक्षा के दौरान सुबह से ही केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों की भीड़ देखी गई। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए सावर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। परीक्षा का आयोजन प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया, जिसमें दो घंटे की अवधि का प्रश्नपत्र निर्धारित था।
परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर नवोदय विद्यालय के सीएलओ परमानंद गुर्जर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निरंजन शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं सीबीईओ डॉ. मधु गुप्ता एवं एसीबीईओ नेमीचंद सामरिया ने भी केंद्र का अवलोकन कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार झांकल ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग देने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकगण, कार्मिकों एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।


